नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राम सिंह है, मेरी रुचि लेखन की तरफ ज्यादा है इसलिए मैंने सोचा क्यूं ना लोगों को भी मेरा लेखन पढ़वाया जाए,शायद आपको पसंद आये।
मेरा मानना है कि आपको हमेशा वो काम करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि है क्यूंकि उसमें सफलता मिलने के अवसर ज़्यादा होते है (भले ही सफलता देर से मिले) पर आवश्य मिलेगी।
वो कहावत है ना "मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती" इसलिए मैं आप सभी पाठकों के लिए लेखन लिखता रहूंगा और आप पढ़ते रहिए इससे आप भी खुश और मैं भी खुश और अगर आप अपना सुझाव या मांग (शायरी से सम्बंधित) बतान चाहें तो बता सकते हैं । contact Us में जाएँ और मेल करे , या फिर हमें कमेंट कर सकते हैं ।
मैं सभी प्रकार की शायरी लिखता हूँ इसमें कुछ प्रकार निम्न है;
प्यार, दर्द, धोखा, दोस्ती, एक तरफा प्यार, मोटिवेशनल, और माँ , पिता ,खुशी,दुख, चालाकी, attitude इत्यादि।
हमारी वेबसाइट किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनायीं गयी है,जिसमें आप सभी पाठकों को शायरियों,कहानियों, कविताओं और विशेष जानकारी सभी देखने और पढ़ने को मिलेगीं।